नवापारा में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व, बरसते पानी के बीच धधका रावण, आतिशबाजी के साथ गूंजे जय श्रीराम के नारे, VIDEO

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर सहित पूरे अंचल में गुरुवार को असत्य पर सत्य के विजय का पर्व विजयादशमी (दशहरा) बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोगों में पर्व को लेकर उल्लास देखा गया। शाम को बरसते पानी में भी लोग छाता लेकर रावण वध देखने पहुचें।
नवापारा नगर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दशहरा उत्सव समिति नवापारा द्वारा हाईस्कूल के विशाल मैदान में 51 फीट रावण का दहन किया गया। दहन के दौरान उपस्थित जनसमुदाय द्वारा भगवान श्रीराम की जय-जय कार होती रही। पूरा मैदान जय श्री राम के जयजयकार से गुंजायमान हो रहा था।
रावण दहन के पहले ग्राम खर्रा (कुरुद) के रामायण कलाकारों द्वारा आकर्षक रामलीला का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम की महाआरती के साथ बरसते पानी में भव्य आतिशबाजी भी गई। रात 9 बजे रावण दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जहां रावण के पुतले को तीर मारकर अग्नि प्रज्ज्वलित की गई और आकाश रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा।
लोगों का बना रहा उत्साह
रावण दहन के इस दृश्य को देखने के लिए बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग सभी बड़ी संख्या में पहुंचे। रिमझिम बारिश के बीच भी लोगों का उत्साह बना रहा और लोग छाता लेकर रावण वध देखने जुटे रहे। भव्य आतिशबाजी के बीच जब रावण धधकने लगा तो लोगों ने जोरदार जय श्रीराम के उद्घोष किए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दशहरा उत्सव समिति नवापारा द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई थी। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने जनसमूह को सत्य पर सत्य के विजय पर्व विजयादशमी की बधाई दी।
कार्यक्रम में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू, अशोक बजाज, नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारी धनराज मध्यानी, प्रसन्न शर्मा, जीत सिंग, मुकुंद मेश्राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
शीतला पारा में हुआ पारम्परिक रामलीला मंचन
नगर के शीतला पारा स्थित रावण भांठा में भी पारम्परिक रामलीला मंचन का आयोजन हुआ। इस दौरान नगर के कुम्हार पारा से आए रामलीला मंडली के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। जहां रावण वध के बाद सोन पत्ती बाँट कर लोगों ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c