मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत पंजीयन 20 नवम्बर तक, इस लिंक से करें ऑनलाईन आवेदन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2024-25 हेतु विद्यार्थियों के पंजीयन एवं सत्यापन हेतु पोर्टल पर पंजीयन 20 नवम्बर 2024 तक जारी है। राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्कूलस्कॉलरशीप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें )पर मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2024-25 का प्रावधान उपलब्ध कराया गया है।
यहां से मेरिट के विद्यार्थियों की सूची भी देखी जा सकती है। बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर का उपयोग कर विद्यार्थी स्वयं पंजीयन कर आवश्यक प्रमाण पत्र स्थायी जाति एवं मूल निवासी के एआरएन नंबर का उपयोग कर पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। 12वीं कक्षा की स्थिति में योजना की शर्तों के तहत महाविद्यालयीन संस्था में अध्ययनरत होना आवश्यक है। इस हेतु पोर्टल पर उपलब्ध बोनाफाइड प्रमाण पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर संबंधित संस्था से प्रमाणित कर महाविद्यालयीन संस्था की फीस की रसीद के साथ पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे, तथा बैंक खातों की जानकारी भरेंगे।
पोर्टल में प्राप्त आवेदनों के पश्चात 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक सत्यापन एवं 28 नवम्बर से 02 दिसम्बर 2024 तक दावा-आपत्ति निर्धारित किया गया है। 11वीं में अध्ययनरत व 12वीं उत्तीर्ण शालाओं के विद्यार्थियों का जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन से विद्यार्थियों का सत्यापन कर लोक शिक्षण संचालनालय को भेजा जायेगा। अंतरिम मेरिट सूची प्रकाशन उपरांत नियत समय सीमा में जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष दावा आपत्ति की जा सकेगी जिसका निराकरण एक सप्ताह में किया जायेगा।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर एवं देवभोग को अपने विकासखण्ड अंतर्गत संचालित शासकीय, अशासकीय संस्थाओं अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पात्र विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु दावा आपत्ति एवं ऑनलाइन आवेदन निर्धारित समय-सीमा के पूर्व करने के निर्देश दिये है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा का होगा आयोजन, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश