सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा-राजिम में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगिता सिन्हा (प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य, विधायक प्रतिनिधि, समाजसेवी) की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कोमल साहू (श्री राम जानकी शिक्षण समिति सह सचिव) विशेष अतिथि प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर, समिति के सदस्य व्यासनारायण चतुर्वेदी, संजय बंगानी, नवापारा रहे। राष्ट्रगान और भारत माता की आरती के पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर माँ शारदे की वंदना की।
मुख्य अतिथि योगिता सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम और अतिशय महत्वपूर्ण है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था, जो हमें एक संप्रभु और लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में नई पहचान देता है।” उन्होंने उपस्थित जनसमूह को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रहित के कार्यों द्वारा भारत को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका सरोज कंसारी ने किया
बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम में 27 प्रतिभागी समूहों ने भाग लिया। जिनमें आस्था, योगिता, पार्थ, योगेन्द्र, दीपक, मोनिका, भवन्या, मानवी, दुर्गेश, मेघा, भवानी कंसारी, अंकित, प्रहलाद, जागृति, भाविका, युथिका, खुशबू साहू, दिव्या, अपूर्वा, स्वाति, मुस्कान, दिगेन्द्र, लीलम साहू, खुशी, रिम्शा, अपूर्वा, श्वेता, भवानी कंसारी और टामिनी साहू ने प्रस्तुतियाँ दी।
इन प्रतिभागियों ने सामूहिक नृत्य, एकल गीत, भाषण और संवाद, के माध्यम से देश की संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। आभार प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर अधिक संख्या में पूर्व छात्र एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











