बिजली के समाधान शिविर में राजस्व मंत्री हुए शामिल, विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 45 लाख रूपये की घोषणा
राजस्व मंत्री ने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बोरसी, बिजली एवं महिला स्व सहायता समूह भवन ग्राम पंचायत बिजली का लोकार्पण किया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गांव एवं शहरी क्षेत्रों में सुशासन तिहार का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिजली में आयोजित समाधान शिविर में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 हितग्राही को श्रवण यंत्र, 1 हितग्राही को व्हीलचेयर प्रदाय किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 महिलाओं की गोद भराई एवं 3 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 हितग्राही को मच्छरदानी एवं 6 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा 4 हितग्राही को मछली जाल और 1 आईसबाक्स, कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को धान बीज एवं दो किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत के लिए प्रमाण पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 15 ग्राम पंचायतों के लोग शामिल हुए। कुल प्राप्त आवेदनों में 8821 मांग एवं 36 शिकायत से सम्बधित थे, जिनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया गया।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने स्थानीय विधायक रोहित साहू के अनुरोध पर बाबा कुटिर धाम के लिए 30 लाख रूपये, मुक्तिधाम मार्ग के लिए 10 लाख रूपये, जिम निर्माण के लिए 5 लाख रूपये एवं तीन ब्लॉक में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए मेट देने की घोषणा की। समाधान शिविर में मंत्री श्री वर्मा ने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बोरसी बिजली एवं महिला स्व सहायता समूह भवन ग्राम पंचायत बिजली का लोकार्पण किया।
समस्याओं का मिल रहा समाधान
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री सहित मंत्री, अधिकारी गांव में पहुंचकर लोगों की समस्या सुन रहे है और समाधान भी कर रहे हैं। शिविर में अधिकारी प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही पात्रता अनुसार हितग्राहियों क़ो योजना से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा पदभार ग्रहण करने बाद सौ दिन के भीतर जितने भी बडी घोषणाए की गई थी। उसे पूरा किया गया।
उन्हेंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं के सम्मान के लिए काम कर रही है। जिससे देश में महिलाओं का एक अलग सम्मान है। और प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर हुई है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में अनेक विकास कार्य कर रही है। इससे लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत हमारी सरकार ने सभी वायदे पूरे किये है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है, महतारी वंदन योजना से नारी सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
शासन गांव-गांव में पहुंच रही
इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सुशासन के डेढ़ साल पूरे हो रहे हैं। सुशासन तिहार के तहत गांव गांव में ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल से शासन गांव-गांव में पहुंच रही है और ग्रामीणों की समस्याओं से सीधे संवाद किया जा रहा हैं। कई मांगों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है वहीं कुछ मांगों का निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंनें राजस्व मंत्री श्री वर्मा को बाबा कुटिर धाम, मुक्तिधाम मार्ग, जिम निर्माण, तीन ब्लॉक में कबड्डी मेट देने का अनुरोध किया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अध्यक्ष चन्दूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत गौरीशंकर कश्यप, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी साहू, ग्राम पंचायत के सरपंच पदमा निषाद, कलेक्टर बी.एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, मीडियाकर्मी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm