अवैध प्लाटिंग पर कसा शिकंजा, 6 अलग-अलग स्थानों पर राजस्व अमले ने की कार्रवाई

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कार्रवाई के दिए निर्देश, जारी रहेगी कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश और एडीएम नंदकुमार चौबे के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में खुले अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की टीम अवैध प्लाटिंग को नष्ट करने के अलावा व्यक्ति पर कार्रवाई कर रही है। 6 अलग-अलग स्थानों पर राजस्व अमले ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की है।

ग्राम निमोरा में अवैध प्लाटिंग की गई थी। स्थल पर मुरूम का रोड तैयार किया था, जिसको नष्ट किया गया। ग्राम धरसींवा के अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए स्थल पर बनाए गए मुरूम के रास्ते को नष्ट किया गया। रायपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम डोमा और ग्राम दतरेंगा में भी अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसते हुए राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर स्थल के मुरूम वाले रास्ते को नष्ट किया और बाउंड्री को हटाने की कार्रवाई की। ग्राम गोंदवारा और बोरिया खुर्द में भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। रायपुरा में भी कार्रवाई की गई है। यहां पर भी प्लाटिंग को घेरा करने पर तोड़ा गया है।

इसी तरह ग्राम कांदुल और काठाडीह में भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए मौके पर बने रास्ते, बाउंड्री, पिल्हर को तोड़ा गया और परसुलीडीह में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। डीपीसी और रास्ते को तोड़ा गया। इन कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तहसीलदार पवन कोसमा, तुलसी राठौर, नायब तहसीलदार अमन चतुर्वेदी, संदीप सिंह राजपूत सहित संबंधित पुलिस थाने की टीम व ग्राम पंचायत की टीम उपस्थित रही। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर जारी रहेगी। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, 3 एकड़ भूमि पर था अवैध प्लाटिंग

Related Articles

Back to top button