गरियाबंद में फिर हुआ सड़क हादसा: बाइक का हो गया ऐसा हाल, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद:- गरियाबंद में सोमवार को फिर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार 2 लोग को मामूली चोट आई है। दोनों शराब के नशे में थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

आपको बता दें कि बारिश का मौसम लगते ही मार्ग में लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। लोगों की भीड़ गरियाबंद जिले के सुप्रसिद्ध जतमई-घटरानी जलप्रपात, चिंगरापगार, सिकासेर जलाशय, भूतेश्वरनाथ महादेव के दर्शन करने बढ़ जाती है। सोमवार को ग्राम बड़े करेली के रहने वाले चार लोग दो बाइक में सिकासेर जलाशय घुमने गए थे।

वहां से लौटते समय कचना घुरूवा मंदिर के आगे इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी।

पेट्रोलिंग पुलिस ने किया त्वरिक ईलाज

जिसके कारण टक्कर के बाद बाइक के इंजन कर कव्हर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बाइक में सवार दो युवक घायल हुआ है। घटना के तुरंत बाद गरियाबंद की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने दोनों युवकों का त्वरिक उपचार कर भेज दिया।

सड़क हादसे की अन्य खबर भी पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, चिंगरापगार से लौट रहे थे, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button