तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– महासमुंद में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दो युवक किसी काम से बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक लाखागढ़ निवासी मुकेश सोना और डोंगरीपाली निवासी अमित सारथी दोनों एक ही बाइक पर किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 53 पर ग्राम मेमरा स्थित अपना ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी और दोनों युवकों के शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा मोड़ पर हुआ। इस जगह पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित है। इसके बावजूद वहां ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

मॉर्निक वॉक पर निकली तीन महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछली महिला, एक की मौत, दो घायल, LIVE वीडियो आया सामने

Related Articles

Back to top button