राजिम पुलिस कार्रवाई – लूट के आरोपियों का पर्दाफाश: रायगढ़ से पकड़ा गया आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम:- राजिम पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह क्षेत्र में बैंकों के आसपास रेकी कर बैंक से रकम निकालकर ले जाने वाले किसान, व्यापारियों को निशाना बनाते थे।
राजिम पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 12 अक्टूबर को रिखीराम साहू निवासी लफन्दी ने पंजाब नेशनल बैंक गोबरा नवापारा से राशि निकाली थी। उसने राजिम के गायत्री मंदिर सुभाष चौक में अपनी मोटरसाइिकल खड़ी कर अपने परिचित के पास गया था। इस दौरान मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर डिक्की में रखे 20 हजार रुपए पार करने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों के सूत्र पताकर 24 घण्टे के भीतर आरोपी बाबूसिंह नट को घटना के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल सहित 300 सौ किलोमीटर दूर थाना कापू जिला रायगढ़ क्षेत्र में धरदबोचा गया। दूसरे आरोपी की पता जारी है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।पुलिस सभी ऐंगलों पर जांच कर रही है।
2 लाख की शराब पकड़ने के बाद जारी है कार्रवाई
थाना प्रभारी राजिम राहुल तिवारी अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे अपराधियों में खौफ है। इसी तारतम्य में स्विफ्ट डिजायर कार से दो लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी। थाना प्रभारी ने बताया आरोपी हिम्मत बंजारे, महेंद्र कुमार ढीढी से 2 लाख रुपए कीमती शराब बरामद की गई है। दोनों को जेल भेजा दिया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार राजसात की जा रही है।
व्हीं अन्य मामले में प्रदीप सोनवानी धमतरी से राजिम आया था, जो नगर के ब्रह्मचर्य आश्रम के सुनसान एरिया में लूट का शिकार हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर लुटेरे मोहम्मद इसराइल को गिरफ्तार कर लिया तथा लूट की राशि भी जब्त की। लूट के प्रकरण में अन्य सहयोगी जनकराम ध्रुव जो मौके से लूटकर फरार हो गया था सरगरमी से तलाश कर धर दबोचा गया तथा लूट का पैसा बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा।

Related Articles

Back to top button