दिनदहाड़े लूट: ACB अधिकारी बनकर घर में घुसे युवक, लैपटॉप और 8 मोबाइल लेकर हुए फरार, घटना सीसीटीवी में कैद
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ दिनदहाड़े अज्ञात युवकों ने खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का अधिकारी बताकर एक घर में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत पीड़ित ने रुद्री थाने में दर्ज कराई है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 3-4 युवक अचानक घर में घुसे और खुद को ACB का अधिकारी बताते हुए घर में तलाशी शुरू कर दी। उन्होंने दावा किया कि वे छापेमारी करने आए हैं। तलाशी के दौरान आरोपियों ने घर से एक लैपटॉप और 8 मोबाइल फोन जब्त कर लिए। जब पीड़ित ने उनसे तलाशी वारंट दिखाने को कहा तो आरोपियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वारंट दिखाने से साफ इनकार कर दिया। इस बीच उन्होंने उसके भाई को फोन कर ‘सेटलमेंट’ करने और पैसे न देने पर पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी भी दी।
धमकियों और वारंट न दिखाए जाने पर घरवालों को शक हुआ, जिसके बाद पीड़ित ने रुद्री थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। रुद्री पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में धारा 319(2), 331(3), 308(4), 351(2), और 3(5) के तहत एफआईआर की गई है।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद
घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं। यह फुटेज सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस इन्हीं फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
जतमई-घटारानी मार्ग पर युवकों से लूट: 7 बदमाशों ने घेरा, मारपीट कर मोबाइल-नकदी छिनी











