जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, शुभमन गिल होंगे कप्तान, रोहित-विराट को आराम, इन खिलाड़ियों को पहली बार मौका
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- T20 विश्व कप के बीच बीसीसीआई ( BCCI) ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। जिम्बाब्वे और भारत के बीच खेले जाने वाले इन पांच मैचों शुरुआत 6 जुलाई 2024 को होगी। अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। इसकी घोषणा जिम्बाब्वे क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने कुछ दिनों पहले की थी। सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले जायेंगे। शुभमन गिल को टीम भारत का कप्तान चुना गया है।
1 जून से 29 जून तक हो रहे T20 वर्ल्ड कप के बाद यह सीरीज आयोजित होगा। इसका पहला मैच शनिवार 6 जुलाई, दूसरा रविवार 7 जुलाई, तीसरा बुधवार 10 जुलाई, चौथा शनिवार 13 जुलाई, पांचवां और अंतिम मैच रविवार 14 जुलाई को खेला जाएगा।
इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी और तुषार देशपांडे को पहली बार टीम में शामिल किया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बीसीसीआई की चयन समिति ने आराम दिया है ।
इस T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
IPL 2024 में छत्तीसगढ़ के शशांक ने मचाया धमाल, जमकर हो रही प्रशंसा, CM साय ने भी दी बधाई