दिव्यांग बच्चों की मुस्कान बनी इंसानियत का त्योहार: सालासर सुंदरकांड समिति ने दिलाए नए कपड़े, बांटी मिठाइयां
दीपावली से पहले बच्चों की मुस्कान देखकर हमें ऐसा लगा मानो हमने पहले ही दीपावली मना ली।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में मंगलवार का दिन मानवता और करुणा का उदाहरण बन गया। नगर की सेवाभावी संस्था सालासर सुंदरकांड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा सेवा संकल्प संस्थान नवागांव बुडेनी (धमतरी) एवं अभनपुर नेकी कुटिया के दिव्यांग और अनाथ बच्चों को दीपावली के नए कपड़े उपहार स्वरूप दिए गए।
कार्यक्रम नगर के एक कपड़े की दुकान पर आयोजित किया गया। जब राहगीरों ने इतनी बड़ी संख्या में विशेष बच्चों को एक साथ देखा तो जिज्ञासा से वहां भीड़ लग गई। जैसे ही लोगों को पता चला कि ये बच्चे समाजसेवी संस्था द्वारा दीपावली के नए कपड़े लेने आए हैं, सभी के चेहरे पर श्रद्धा झलक उठी। कई लोगों ने समिति को सहयोग स्वरूप आर्थिक योगदान भी दिया।
संस्था के संस्थापक राजू काबरा, रूपेंद्र चंद्राकर, संतोष अग्रवाल, भूपेंद्र साहू के साथ समिति की अध्यक्षा तारणी शर्मा, उपाध्यक्ष आरती काबरा, पिंकी, मोहिनी, लक्ष्मी साहू और ईशा देवांगन ने मिलकर 60 दिव्यांग बच्चों को उनके माप अनुसार कपड़े पहनाए। इस दौरान गोविंद, दिपेश, प्रवेश, राजपाल ने बच्चों को बिस्किट, चाय और स्वल्पाहार परोसे।बच्चों की मासूम मुस्कान देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।
हमने पहले ही दीपावली मना ली
संस्थापक राजू काबरा ने कहा कि “हमारा जीवन भी अभावों से गुजरा है, इसलिए हम जानते हैं कि गरीबी का दर्द क्या होता है। ये बच्चे तो समाज की मुख्यधारा से दूर हैं, जिनका कोई नहीं है। यदि हम जैसे लोग इनके लिए आगे नहीं आएंगे तो इंसान होने का क्या अर्थ रह जाएगा?”
उन्होंने कहा कि समिति हर वर्ष इन बच्चों के लिए नए कपड़े, मिठाई और चिप्स के पैकेट भेंट करती है। इस बार भी दीपावली से पहले बच्चों की मुस्कान देखकर हमें ऐसा लगा मानो हमने पहले ही दीपावली मना ली।
सेवा संकल्प संस्थान की संचालिका सुनीता साहू, कल्पना गोस्वामी, रूपल शर्मा, पूजा साहू, तथा नेकी कुटिया की संचालिका योशिता गोस्वामी, पूजा, संध्या साहू, राधा यादव इन बच्चों को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचीं। बच्चों ने अपने हाथों से बनाए दीपकों को समिति को भेंट किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आभार प्रकट किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t