ओवर रेट में शराब की बिक्री, विरोध करने पर कर्मचारियों ने युवक की कर दी पिटाई, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र में ओवर रेट शराब बेचने से मना करने पर दो युवकों की पिटाई हो गई। शराब दुकान की कर्मचारियों ने शराब लेने गए युवकों कोघेरकर लात-घूसों और मुक्कों से पीट दिया। इस मामले में अभनपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अभनपुर सरस्वती चौक निवासी राकेश सिन्हा ने एफआईआर दर्ज कराया कि गुरुवार की देर रात वह अपने दोस्त के साथ छोटे उरला शराब भट्टी गया हुआ था। इस दौरान उसका दोस्त नागेंद्र साहू ने बताया कि शराब दुकान का कर्मचारी ओवर रेट में शराब बेच रहा है।

राकेश ने पुलिस को बताया कि जब इस बात का विरोध किया। तो शराब दुकान के कर्मचारियों ने बदतमीजी करनी चालू कर दी। फिर कुछ देर बाद दुकान के अंदर से आदित्य बघेल, गौकरण निषाद और नन्दकुमार निकल कर आये। फिर उन्होंने मारपीट चालू कर दी। जिससे नीलेश के सिर और पैर में चोटे आई है। इस मामले में अभनपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

रविवार को बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, इस वजह से लिया गया गया निर्णय

Related Articles

Back to top button