विवाद के चलते ग्रामीणों ने किया सरपंच और उपसरपंच का हुक्का पानी बंद, थाने में दर्ज कराई शिकायत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के एक गांव में विवाद के बाद सरपंच और उपसरपंच का हुक्का पानी बंद कर दिया है। विवाद राइस मिल के लिए दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर है। इस मामले में सरपंच ने कलेक्टर और एसपी से हस्तक्षेप की मांग की है।

मैनपुर ब्लॉक के जाड़ापदर गांव में राइस मिल को लेकर सरपंच और ग्रामीणों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। गांव के सरपंच हरचंद ध्रुव (बैगा) ने गांव की जमीन पर राइस मिल निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किया है। जिसके चलते ग्रामीणों ने नाराज होकर उनका और उन्ही के परिवार के उपसरपंच का हुक्का-पानी बंद कर दिया है।

मदद करने वाले को 5 हजार का जुर्माना

यह कदम ग्रामीणों के लिए एक बड़ा विरोध प्रदर्शन है, जिससे सरपंच और उनके परिवार का बहिष्कार किया जा रहा है। गांव वालों ने यहां तक चेतावनी दी है कि जो भी सरपंच से बातचीत करेगा या उनकी मदद करेगा, उसे 5 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर राइस मिल बनाने की योजना है, वह उनके देव स्थल और तालाब के पास है। हम खेती या गोदाम बनाने से नहीं रोक रहे, लेकिन राइस मिल से तालाब की सफाई और बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। उनका मानना है कि राइस मिल से पर्यावरण और सांस्कृतिक स्थलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

विकास के लिए उठाया कदम

वहीं, सरपंच हरचंद ध्रुव का कहना है कि उन्होंने यह निर्णय गांव के विकास और रोजगार बढ़ाने के लिए लिया है। यह जमीन पहले भी दो बार बेची जा चुकी है, तब कोई विरोध नहीं हुआ। अब जब मैंने रोजगार और विकास के लिए कदम उठाया है, तो मेरे खिलाफ यह कदम उठाया जा रहा है।

सरपंच ने इसकी लिखित शिकायत मैनपुर थाना मेंं की है। प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास जारी है और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, परिजनों को करती रही गुमराह, ऐसे खुला राज

Related Articles

Back to top button