राजिम ब्रेकिंग: स्कूली बच्चों को अचानक आने लगे चक्कर और उल्टियां, स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कर दी छुट्टी, सामने आए ये बड़े कारण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां स्कूली बच्चों को अचानक चक्कर आने और उल्टी होने लगी। उनकी तबीयत बिगड़ती देख स्कूल प्रबंधन ने उन्हें तुरंत छुट्टी दे दी। बताया जा रहा है कि खेतों में रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव से बच्चे प्रभावित हुए हैं। पूरी घटना मगरलोड ब्लॉक के भेण्डरी गांव की है।

बच्चों को तुरंत कर दी छुट्टी

ग्राम भेण्डरी स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला परिसर तीन तरफ से खेतों से घिरा है। इन दिनों खेती किसानी का काम जोरों पर है। किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए रासायनिक कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं, जिसका स्कूली बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण ज्यादातर बच्चों को चक्कर आने और उल्टी होने लगी। बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की छुट्टी कर दी और इसकी सूचना बीईओ को दे दी है।

रासायनिक दवाईयों का स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि आजकल किसान कीटों से बचाव और धान की अधिक पैदावार के लिए बड़ी मात्रा में रासायनिक दवाईयों का छिड़काव करते हैं। इसके दुष्प्रभाव बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गए हैं। खासकर स्कूलों के आस-पास के इलाकों में जहां बच्चे रहते हैं, रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव का बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

बता दें कि भेण्डरी स्थित कन्या शाला स्कूल भी खेतों से घिरा हुआ है। रासायनिक कीटनाशकों के प्रयोग का स्कूली बच्चों और शिक्षकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे लिए बच्चों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन किसानों के लिए यह भी जरूरी है कि उनकी फसलें सुरक्षित रहें। इन समस्याओं को देेखते हुए बच्चों के स्कूल के समय में किसानों को दवा छिड़काव से बचने की कोशिश की जानी चाहिए। इसके साथ ही रासायनिक दवाइयों का इस्तेमाल भी कम से कम किया जाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद : मिड-डे मील खाने के बाद 11 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 4 गंभीर हालत में राजिम रेफर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button