स्कॉपियों ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, स्कॉपियों चालक फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बलौदाबाजार जिले में स्कॉर्पियो की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक बाइक में सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इस दौरान स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार नयापारा के रहने वाले तीन युवक ट्रेन से अंबिकापुर जाने के निकले थे। अशरफ खान (38 साल), शेख इस्लामुद्दीन (42 साल) और गुलाम मोईनुद्दीन (32 साल) तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इस दौरान रात्रि करीब 10.30 बजे ग्राम खमरिया और अर्जुनी के बीच में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाद चालक स्कार्पियों छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
स्कॉर्पियो वाहन जब्त, आरोपी ड्राइवर की तलाश
भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि बलौदा बाजार निवासी तीनों युवक शादी में शामिल होने अंबिकापुर जा रहे थे। वे ट्रेन पकड़ने के लिए भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया कि स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
अभनपुर में पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर, दो की मौत तीन घायल, देखिए वीडियो