राजिम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीमा कौशिक देंगी प्रस्तुति, इनकी भी होगी प्रस्तुति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 24 फरवरी के प्रारंभ हुए राजिम कुंभ कल्प में अब अंतिम पढ़ाव पर है। राजिम कुंभ के 12वें दिन 7 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाम 5 बजे से 10 बजे तक लोक कलामंच सीमा कौशिक रायपुर की टीम की शानदार प्रस्तुति होगी। मंच पर अन्य कार्यक्रमों में इवेंट की ओर से अमन त्रिखा की प्रस्तुति होगी। लहरगंगा पुरानिक साहू धनेली बालोद की प्रस्तुति के बाद द्वारिका प्रसाद साहू एवं उनकी टीम द्वारा लोकनृत्य दल छत्तीसगढ़ की लोककला की प्रस्तुति होगी।
इसी तरह स्थानीय कलाकारों के लिए बने मंच में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम होंगे। जिसमें रामायण झांकी ललिता ठाकुर कंडार भाठापारा, सुवा नृत्य खिलेश्वरी साहू कंड़रका, लोकनाचा गंगाप्रसाद साहू लिमतरा, जसगीत/सुआ सकुन साहू नादघाट, खजेरी वंदन गायन नीलकंठ साहू मोपर भाटापारा, सुवा नृत्य भुवन नायक शेर महासमुंद, लाफट्र शो कौशल साहू कवर्धा, मंगल भजन चन्द्रप्रकाश मारकाण्ड़े बारूला फिंगेश्वर, भजन संध्या लेखपाल साहू बरबाहरा गरियाबंद, मानस भजन मिथलेश गजेंन्द्र भटगांव धमतरी, राउत नाचा चन्द्रहास साहू सेमरा, रामायण लेकराम साहू जामगांव, सुवा नृत्य ममता सेन भैसमुंडी की प्रस्तुति होगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
राजिम कुंभ कल्प मेला: आयुष विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क इलाज की सुविधाएं