भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल पर हुआ हमला : रायपुर में गरमाया माहौल, समर्थकों ने थाने का किया घेराव, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हुआ है। बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण के विधायक प्रत्याशी हैं और प्रचार के दौरान बैजनाथ पारा पहुंचे थे।

विधायक प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनसंपर्क के दौरान रायपुर में आज मुझ पर कांग्रेसी सत्ता से संरक्षण प्राप्त गुंडों द्वारा हमला किया गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ होने की वजह से कोई बड़ी अनहोनी नही हो पाई। बड़ी घटना टल गई।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बदमाशों के इस कायराना हमले से भाजपा कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं है। हम सत्ता के उन गुंडों से रायपुर ही नही संपूर्ण छत्तीसगढ़ को मुक्त कराएंगे। भाजपा का सुशासन लाएंगे और प्रदेश को सुरक्षित बनायेंगे।

वही इस हमले के बाद बड़ी संख्या में बृजमोहन अग्रवाल के समर्थकों ने कोतवाली थाना पहुंच कर घेराव कर दिया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया। बताया जा रहा है कि इस समय कोतवाली थाना के पास एक से डेढ़ हजार के आसपास लोग जमा है। विधायक अग्रवाल ने कहा कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी कोतवाली में बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे।

NEWS UPDATE…

देखिए वीडियो:-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

रायपुर एसएसपी को हटाने भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

Related Articles

Back to top button