धर्म नगरी में फर्जी बाबा का आश्रम, पुलिस ने मारा छापा, कई आपत्तिजनक सामान और नशीली दवाएं जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धर्म नगरी में एक फर्जी बाबा के आश्रम पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान आश्रम से आपत्तिजनक सामान और नशीली दवाएं जब्त की गईं। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बाबा 20 साल से गोवा में था। वह पिछले डेढ़ साल से साधु के वेश में डोंगरगढ़ में रह रहा था। पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ इलाके का है।

सेक्स टॉय, उत्तेजक दवाईयां बरामद

जानकारी के मुताबिक तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू (45 साल) प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास जटाधारी साधु के वेश में आश्रम चलाता था। 25 जून को पुलिस ने उसके आश्रम पर छापा मारा था। पुलिस की कार्रवाई में आश्रम से 2 किलो गांजा, सेक्स टॉय, उत्तेजक दवाएं (वियाग्रा) और नशीले पदार्थ समेत कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। आश्रम में कई पासपोर्ट, विदेशी दस्तावेज और एनजीओ के रिकॉर्ड भी मिले हैं।

दरअसल, पुलिस को बाबा के आश्रम में संदिग्ध और कुछ अनैतिक गतिविधियों, गांजा व ड्रग्स की बिक्री के इनपुट मिले थे। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां एक पलंग के नीचे रखा 2 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है। इसके अलावा पुलिस ने सेक्स टॉय, इंजेक्शन और वियाग्रा (उत्तेजक गोलियां) बरामद कीं। पुलिस जांच में पता चला कि बाबा तरुण 20 साल से गोवा में रहता था। वहां उसने विदेशी पर्यटकों को योग सिखाने के नाम पर नेटवर्क बनाया था।

अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क होने की आशंका

वह डोंगरगढ़ में भी इसी तरह का मॉडल शुरू करना चाहता था। उसने यहां आश्रम बनाया और लोगों से कहा कि वह गोवा जैसा हेरिटेज योग केंद्र खोल रहा है। डोंगरगढ़ आश्रम में कुछ विदेशी भी आते रहे हैं। पुलिस को शक है कि बाबा अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से भी जुड़ा है। मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस से संपर्क किया गया है। पुलिस अब इन एनजीओ, उसके पासपोर्ट, बैंक खातों और सोशल नेटवर्क की जांच कर रही है। पूछताछ के बाद बाबा तरुण अग्रवाल को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

घर में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने मारा छापा, 4 युवतियां और 2 पुरुष गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button