विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन गरियाबंद में किया गया शस्त्र पूजन, वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस जवान हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर निखिल राखेचा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, जितेंद्र चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, निशा सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद, गोपाल वैश्य उप पुलिस अधीक्षक पुलिस लाईन, सनत कुमार ठाकुर रक्षित निरीक्षक गरियाबंद, ओम प्रकाश यादव निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं पुलिस जवानों द्वारा पारंपरिक शस्त्र पूजा का आयोजन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। यह आयोजन रक्षित केंद्र गरियाबंद में सम्पन्न हुआ।
शस्त्र पूजा भारतीय परंपरा में शक्ति, साहस और आत्मरक्षा के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है। यह पूजा न केवल सैन्य और पुलिस बलों के लिए विशेष महत्व रखती है, बल्कि यह हर उस व्यक्ति या संस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है जो देश, समाज और धर्म की रक्षा से जुड़ा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्रों की पूजा कर विजयादशमी की शुभकामनाएं दी गई और बल, शौर्य तथा धर्म की रक्षा के लिए सभी को संकल्पबद्ध किया गया। उन्होंने कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। शस्त्र पूजा हमें यह याद दिलाती है कि शक्ति का प्रयोग सदा धर्म और न्याय के मार्ग पर होना चाहिए।
राजिम और फिंगेश्वर थाना में भी किया गया शस्त्र पूजन
गरियाबंद जिले के राजिम एवं फिंगेश्वर थाना परिसर में भी पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने विधि-विधान से सभी शस्त्रों की पूजा-अर्चना कर विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं।
थाना परिसर में रखे गए सभी शस्त्रों को शस्त्रागार से बाहर निकालकर साफ-सफाई की गई और विधिवत पूजन किया गया। पुलिस कर्मियों ने पूजा में शामिल होकर शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक शस्त्रों के प्रति आस्था व्यक्त की। शस्त्र पूजन के दौरान देवी की आरती एवं मंत्रोच्चार के साथ पुष्प, धूप, नारियल और प्रसाद अर्पित किया गया। पूजन कार्यक्रम में थाना के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। पूजा के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद पुलिस ने 18 प्रकरणों में जप्त 403.414 किलो गांजा और 650 नग नशीली टैबलेट को किया नष्ट