जब कई जन्मों के पुण्य का उदय होता है तब शिव महापुराण कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है – पं. संतोष मिश्रा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जब अनेक जन्मों के पुण्य संचित होकर जीवन में फलित होते हैं, तभी शिव महापुराण कथा जैसे दुर्लभ और दिव्य श्रवण का सौभाग्य मिलता है। उक्त उद्गार श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस की कथा व्यास से पं. संतोष मिश्रा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिव ज्ञान, भक्ति और मोक्ष का संवाहक है। इसका श्रवण केवल भाग्य का विषय नहीं, बल्कि आत्मा को शिवत्व से जोड़ने का मार्ग है।
नवापारा नगर के दैवीय और आध्यात्मिक केंद्र माता शीतला के हृदय आँगन शीतलापारा गौरी गौरा अखंड रामायण चौक में जय श्री राम नवयुवक अखंड रामायण समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री शिवमहापुराण एवं अखंड रामायण पाठ के दिव्य आयोजन का शुभारंभ आज शनिवार से प्रारम्भ हो गया। कथा से पूर्व गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में पीले वस्त्र धारण किए हुए महिलायें शीतला तालाब से जल भरकर सिर पर कलश धारण कर कथा स्थल पहुंची। जहाँ विधिवत रूप से पूजन अर्चन पश्चात वेद पुराणों व शिवलिंग की स्थापना की गई।
पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और पूजन

इस कथा के मुख्य कथावाचक पं. संतोष मिश्रा (तर्री वाले) हैं। उन्होंने प्रथम दिवस की कथा में कथावाचक पंडित संतोष मिश्रा की तेजस्वी वाणी, दिव्य सत्संग और कथा-वाचन ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। पहले दिन की कथा में उन्होंने शिव महापुराण के महत्व और इसकी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन संचालन का दिव्य मार्गदर्शन है। यदि व्यक्ति अपने जीवन में सत्य, भक्ति, विनम्रता और सेवा को अपनाए तो शिव की कृपा सहजता से प्राप्त होती है।
उक्त कथा 6 दिसंबर से तथा 14 दिसंबर तक निरंतर चलेगा जहाँ प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे दिव्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन तथा दोपहर 1 बजे से शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। आयोजक समिति द्वारा नगरवासियों सहित आसपास के सभी क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को सहपरिवार उपस्थित होकर कथा का आनंद लाभ लेने की अपील की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











