भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, आचार्य श्री की झांकी रही विशेष आकर्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2524 वां जन्म कल्याणक महोत्सव चैत्र सुदी तेरस तदनुसार 10 अप्रैल, गुरुवार को सकल जैन समाज द्वारा भावभक्ति पूर्वक मनाया गया। प्रशंसनीय परंपरानुसार इस वर्ष भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा दिगम्बर जैन पंचायत की ओर से सदर बाजार स्थित शताब्दी वर्ष पूर्ण कर रही श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से नगर भ्रमण हेतु प्रस्थित हुई। इसके पूर्व श्री जी की प्रतिमा को पांडुशिला में विराजमान कर अभिषेक की क्रिया हुई। तत्पश्चात जय जयकारों के साथ प्रतिमा जी को रथ में विराजमान किया गया।
आचार्य श्री की झांकी रही विशेष आकर्षण
शोभायात्रा में सुसज्जित रथ में श्री जी की प्रतिमा, दूसरे रथ में समाधिस्थ आचार्य संत शिरोमणि 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की झांकी बनाई गई थी जो विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस झांकी में आचार्य श्री की चरण पादुका रखकर नगर भ्रमण कराया गया।
शोभायात्रा में मधुर भजन की धुन से गुंजित करता बैन्ड ग्रुप तत्पश्चात सुमधुर भजनों एवं जय जयकारा से आसमान को गुंजित करने वाले समाज के युवा प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा में सकल जैन समाज के बाल गोपाल, युवा, युवतियाँ एवं श्रावक, श्राविकाएं पारंपरिक ड्रेस में शोभायात्रा की शान बढ़ा रहे थे। सकल जैन समाज के पदाधिकारीगण पदयात्रा करते हुए सभी का उत्साह बढ़ा रहे थे।
जगह जगह उतारी गई मंगल आरती, चढ़ाया अर्घ्य
नगर भ्रमण के समय मार्ग में पड़ने वाले श्रावकों के घर तथा प्रतिष्ठानों के समक्ष रांगोली बनाकर जैन तथा जैनेतर भाई बहनों ने प्रभु वीर, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की अक्षत श्रीफल एवं मंगल आरती उतारी। अग्रवाल नवयुवक मंडल, पूज्य सिंघ पंचायत, सांखला परिवार, मनोज जैन एवं अनेक श्रेष्ठी वर्यों ने शीतल पेय की सुंदर व्यवस्था रखी।
रथयात्रा सदर रोड से निकलकर बढ़ाई पारा, कुम्हारपारा, सुभाष चौक, होते हुए बस स्टैंड स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से होकर गंज रोड होते हुए महावीर चौक पहुंची जहाँ पर सकल जैन समाज के ट्रस्टीगणों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात रथयात्रा पुराना बस स्टेंड होते हुए सदर बाजार मार्ग से शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। नगर भ्रमण पश्चात पुनः श्रीजी का अभिषेक एवं पूजन मंदिर जी में हुआ। सकल जैन समाज का वात्सल्य भोज दिगंबर जैन पंचायत द्वारा मानतारा भवन में रखा गया।
निकाली बाइक रैली
सकल जैन समाज के लोगों ने सायं 4 बजे बाइक रैली निकली जो कि महावीर चौक से गंज रोड होते हुए सदर रोड से राजिम पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक से वापस सदर रोड मंदिर में संपन्न हुई।
संध्या में हुआ विशेष आयोजन
भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में संध्या 6.30 बजे महाआरती मनोहर बहुमंडल द्वारा एवं संध्या 7 बजे महावीर का पालना एवं डिजिटल रूप में वर्धमान से महावीर की यात्रा का चित्रण स्थानीय नसियाजी में किया गया।
तत्पश्चात वीर गुण गान सहित भक्ति का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर में बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
हनुमान जन्मोत्सव पर सजेगा सालासर बालाजी का दरबार, रुद्राक्ष से सुशोभित होंगे हनुमानजी