गरियाबंद में शटल उत्सव का समापन : रोमांचक मुकाबले के बीच इन विजेता टीमों ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– खेल और उत्साह से सराबोर गरियाबंद में “शटल उत्सव – गरियाबंद” पुरुष डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य और यादगार समापन हुआ। दो दिवसीय इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने न केवल खेलप्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि गरियाबंद को अंतरराज्यीय खेल मानचित्र पर एक नई पहचान भी दी। इंडोर स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले को देखने सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने हर स्मैश और हर रैली पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 10 जनवरी, शनिवार को दोपहर 12 बजे शहर के इंडोर स्टेडियम में विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद खेल प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर रहे। गरियाबंद बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में विशाखापट्टनम की जोड़ी पारस और तनय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम डीबीएस चंद्र कुमार और के. जगदीश को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं ओडिशा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विशाखापट्टनम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

दो दिन चले इस इस भव्य आयोजन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव एवं आर.आई. सनत ठाकुर मंचासीन रहे। उद्घाटन को खास बनाते हुए गफ्फू मेमन ने स्वयं एक मैत्री मैच खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, जिस पर पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रथम विजेता विशाखापट्टनम को 15,000 रुपये नगद एवं ट्रॉफी, द्वितीय विजेता हरियाणा को 10,000 रुपये नगद एवं ट्रॉफी, तथा तृतीय स्थान पर रही ओडिशा की टीम को 5,000 रुपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

फाइनल मुकाबला पारस एवं तनय (विशाखापट्टनम) और डीबीएस चंद्र कुमार एवं के. जगदीश (हरियाणा) के बीच खेला गया । सेमीफाइनल-1 में पारस एवं तनय ने चिन्मय और प्रतीक को हराया। वहीं सेमीफाइनल-2 में डीबीएस चंद्र कुमार एवं के. जगदीश ने सरोज और मोहम्मद इरफान पर जीत दर्ज की।

जिला खेल प्रतिभाओं से भरा हुआ है

मुख्य अतिथि गफ्फू मेमन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गरियाबंद में इस स्तर का बैडमिंटन टूर्नामेंट यह साबित करता है कि हमारा जिला खेल प्रतिभाओं से भरा हुआ है। खेल युवाओं को अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा देता है। ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खिलाड़ियों को मंच मिलता है, बल्कि समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी मजबूत होती है।

भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा ने कहा कि गरियाबंद में शटल उत्सव जैसे आयोजन यह साबित करते हैं कि हमारा जिला खेलों के लिए भी पूरी तरह सक्षम है। इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक मंच देती हैं और उन्हें अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का महत्व सिखाती हैं। प्रशासन, आयोजक समिति और खिलाड़ियों की मेहनत ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया है। आने वाले समय में ऐसे आयोजन और बड़े स्तर पर होने चाहिए।

थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने कहा कि खेल आयोजन युवाओं को नशा और गलत रास्तों से दूर रखते हैं। पुलिस प्रशासन हमेशा ऐसे सकारात्मक आयोजनों के साथ खड़ा रहेगा। खिलाड़ियों में जो ऊर्जा और अनुशासन दिखा, वह काबिले-तारीफ है। वहीं आर.आई. सनत ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि गरियाबंद में खेलों के प्रति बढ़ता उत्साह सराहनीय है। इस तरह के आयोजन आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं और जिले की पहचान को नई ऊंचाई पर ले जाते हैं।

इस सफल आयोजन में आयोजक टीम के सदस्य रौनित रोहरा, नितेश साहू, आर्य वैभव मिश्रा, आयुष परिहार, राहुल निर्मलकर, यशवित मृणाल, अब्दुल मेमन, मोहक शौर्यवंश चंद्रकार एवं आशुतोष राजपूत की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे भव्य खेल आयोजनों के संकल्प को दोहराया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

रिया की उपलब्धि प्रदेश की नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बनेंगी प्रेरणा- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button