बच्ची को बचाने तालाब में कूदी दो सगी बहनें, डूबने से तीनों की मौत, गांव में एक साथ उठी तीन अर्थियां, पसरा मातम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- त्यौहार पर एक ही गांव में तीन बच्चियों की मौत ने खुशियों को मातम में बदल दिया। दरअसल, दो सगी बहनों समेत 3 नाबालिग लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों सुबह तालाब में नहाने गई थी। तीनों को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना धमतरी जिले के बेलरगांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार गाँव की तीन नाबालिग लड़कियां काजल यादव 15 वर्ष, यामिनी यादव 17 वर्ष और सेविका कोर्राम 12 वर्ष मंगलवार सुबह तालाब में नहाने गई थी। तभी सेविका कोर्राम गहरे पानी में चली गई। उसे डूबते देख दोनों बहने यामिनी और काजल भी तालाब में कूद पड़ी। लेकिन गहराई ज्यादा होने से तीनों डूबने लगे। इसी दौरान रास्ते से आ रहे व्यक्ति ने देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी। सभी तालाब के पास पहुंचे, तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। त्यौहार पर इस हादसे ने त्यौहार की खुशियों को मातम में बदल दिया। तीन बच्चियों की एक साथ अर्थि उठने से गाँव में मातम छा गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

स्कूटी सवार को हाइवा ने मारी टक्कर, युवती की मौत, एक घायल, दीपावली मनाने घर जा रही थी युवती

Related Articles

Back to top button