सो रहे दम्पति पर आकाशीय बिजली गिरी, पति की मौत, पत्नी घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे तेज बारिश और मौसम में बदलाव के साथ आकाशीय बिजली गिरी और घर में सो रहे दम्पति इसकी चपेट में आ गए। घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बगीचा के पटेलपारा दुर्गापारा निवासी 51 वर्षीय नान कुमार पैंकरा अपनी पत्नी फुलवासो पैंकरा के साथ खाना खाकर सो रहे थे। अचानक मौसम खराब हुआ और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उनके घर पर गिरी। इस हादसे में नान कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी फुलवासो गंभीर रूप से झुलस गई। घायल फुलवासो को ग्रामीणों की मदद से तत्काल बतौली के शांतिपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह परिजनों ने बगीचा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, तेज हवा से गिरे आम समेट रहे थे बच्चे