पिता की फटकार से बौखलाया बेटा, मार्बल पत्थर से हमला कर पिता को मार डाला, गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– घरेलू विवाद के चलते बेटे ने पिता की हत्या कर दी। आरोपी ने ने मार्बल पत्थर से कई बार वार किया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पिता की लाश के पास बैठा रहा। दूसरे दिन सुबह खुन से लथपथ शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम आगडीह निवासी मृतक बंधु राम मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करता था। वह अक्सर अपने बेटे दीपक राम (25 वर्ष) से घरेलू बातों को लेकर विवाद करता रहता था। आए दिन दोनों के बीच मारपीट की घटनाएं होती थीं। 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे फिर दोनों में विवाद हुआ। इसी दौरान आरोपी दीपक ने आवेश में आकर घर में रखे फर्श पत्थर से अपने पिता के सिर, नाक व कनपटी पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही बंधु राम की मौत हो गई।
अगली सुबह जब परिजन और ग्रामीणों ने शव देखा तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर की रिपोर्ट में सिर व कनपटी पर गंभीर चोट से मौत होना पुष्टि की गई। पुलिस ने आरोपी दीपक को हिरासत में लेकर पूछातछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पिता हमेशा उसे काम न करने और घर में पड़े रहने की बात कहकर डांटते थे। इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दीपक राम को बीएनएस की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
बेटे ने पिता की हत्या की, लाठी-डंडों और ईंटों से किया हमला, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी