स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ : यहां करे आवेदन देखिए रिक्त सीटों की सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयो में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कक्षा 1 से 11 वीं तक के विद्यार्थी ऑनलाईन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन 5 मई 2023 तक कर सकते है।
इस लिंक http://www.cgschool.in/saems/ के माध्यम से 10 अप्रैल से 05 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें। अधिक आवेदन मिलने पर लाटरी के माध्यम से सीटों का आबंटन किया जाएगा । चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होने के पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल कॉपी के साथ आधार ,राशन कार्ड मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज जमा किये जायेगें।
SWAMI ATMANAND,Gov. HIGHER SECONDARY SCHOOL गोबरा नवापारा मे रिक्त सीटों की जानकारी
क्लास 1 मे रिक्त सीट 1 , क्लास 2 मे रिक्त सीट 8 , क्लास 3 मे रिक्त सीट 6 , क्लास 4 मे रिक्त सीट 5 , क्लास 5 मे रिक्त सीट 2 , क्लास 6 मे रिक्त सीट 2 , क्लास 7 मे रिक्त सीट 7 , क्लास 8 मे रिक्त सीट 17, क्लास 9 मे रिक्त सीट 13, क्लास 10 मे रिक्त सीट 28 , क्लास 11 Maths 43 क्लास 11 Bio 36 क्लास 11 comm 50
GOVT. RAM BISHAL PANDEY UTKRISHT ENGLISH MEDIUM SCHOOL राजिम मे रिक्त सीटों की जानकारी
क्लास 1 मे रिक्त सीट 50 , क्लास 2 मे रिक्त सीट 0 , क्लास 3 मे रिक्त सीट 5 , क्लास 4 मे रिक्त सीट 4 , क्लास 5 मे रिक्त सीट 0, क्लास 6 मे रिक्त सीट 2 , क्लास 7 मे रिक्त सीट 3 , क्लास 8 मे रिक्त सीट 0, क्लास 9 मे रिक्त सीट 8, क्लास 10 मे रिक्त सीट 9 , क्लास 11 Maths 40 क्लास 11 Bio 41 क्लास 11 comm 50