सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिकअप ने मोपेड को मारी टक्कर, पिकअप में रखा टीना छात्रा कि सिर में घुसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क हादसे में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई है। दरअसल, छात्रा मोपेड में सवार होकर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप में रखा टीना का सीट संतुलन बिगड़ने से बाहर आ गिरा और छात्रा के सिर पर घुस गया। जिससे छात्रा का सिर बुरी तरह कुचला गया। घटना बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम फागुनदाह निवासी कुमारी अंशु निर्मलकर की मां विजय लक्ष्मी गुरुवार को सत्संग सुनने राधा स्वामी सत्संग भवन गई थी। जिसे लाने के लिए अंशु मोपेड (सुपर एक्सएल) सत्संग भवन गई थी, लेकिन वहां पहुंचने पर अंशु को पता चला कि, उसकी मां पहले ही घर लौट चुकी है। जिसके बाद वो लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोपेड को टक्कर मार दी।
पिकअप की टक्कर से अंशु सड़क पर गिर गई, तभी पिकअप में रखा भारी-भरकम टीना का सीट संतुलन बिगड़ने से बाहर आ गिरा, जो उसके सिर पर घुस गया। जिससे छात्रा का सिर बुरी तरह कुचला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मोपेड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं अंशु के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
झिल्ली में लपेटकर ले जाना पड़ा शव
घटना इतना दर्दनाक था कि युवती के शव को झिल्ली में लपेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजना पड़ा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पिकअप को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK