अखबार बांटने वाले छात्र को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर: मौके पर ही मौत, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। दरअसल आज सुबह टिकरापारा क्षेत्र में अखबार बांटने वाले एक छात्र को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। कार की ठोकर लगने से छात्र करीब 15 मीटर दूर उछलकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का हैं।
जानकारी के अनुसार टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में कार ने साइकिल सवार नाबालिक को रौंद दिया। मृतक बालक सुदामा नगर निवासी 13 वर्षीय प्रियांशु निर्मलकर है, जो सुबह पेपर बांटने (हॉकर) का काम करता था। इसी दौरान वे साइकिल से पेपर बांटने के लिए निकला था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने बालक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की वारदात अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस अब अज्ञात कार की तलाश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत, देखिए वीडियो