रायपुर में 11 मंजिला बिल्डिंग से गिरी छात्रा, मौत, क्लासमेट से मिलने निकली थी, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर में 11 मंजिला बिल्डिंग से एक छात्रा गिर गई। छात्रा के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। छात्रा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या अंपायर सोसायटी की ग्यारह मंजिला बिल्डिंग से शनिवार रात करीब 8 बजे 16 साल की छात्रा की गिरने से मौत हो गई है। छात्रा के सिर पर गहरी चोट आई थी। सोसायटी वाले छात्रा को उठाकर तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था। छात्रा डीडी नगर क्षेत्र की रहने वाली थी। वह 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन की मौके पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि छात्रा शनिवार दोपहर ढाई बजे घर से सहेली के साथ उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने जाने की बात कहकर निकली थी। वह दो घंटे सहेली के साथ रही। फिर चली गई। उसकी मोपेड सोसायटी के कैंपस में खड़ी मिली है। रात तकरीबन 8 बजे के आसपास उसे 11 मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरते हुए एक महिला ने देखा है। छात्रा के पिता कारोबारी है। घटना के बाद परिजन सदमे में है।
पुलिस का कहना है कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वह अपने किसी क्लासमेट से मिलने सोसायटी में गई थी। उससे वहां मुलाकात की हैं या नहीं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है कि छात्रा ने खुदकुशी की है या किसी ने उसे धक्का दिया है। पुलिस सोसायटी में लगे कैमरे को खंगाल रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
ब्रेकिंग: रायपुर में निर्माणाधीन 8 मंजिला इमारत गिरा, एक मजदूर की मौत, 9 घालय, रेस्क्यू अभियान जारी