कॉलेज छात्र-छात्राओं का फूटा गुस्सा, आंदोलन की दी चेतावनी, कही ये बात, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा राजिम :- अभनपुर-राजिम मार्ग को लेकर कॉलेज छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा है। नवापारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने खराब सड़क को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 4 दिनों के भीतर इसका समाधान नहीं निकालने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कॉलेज के शिखा, रीना, नंदनी, कुसुमलता, ढालेन्द्र, लक्की साहू, कीर्तन, रिद्धि, शेषनारायण, मोनिका देवांगन, सुमन कंसारी, गीतांजली, उषा, दिशा सहित कई छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि महाविद्यालय के सामने रायपुर-गरियाबंद मुख्य मार्ग है। जिसका चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है, लेकिन काफी लम्बे समय से निर्माण कार्य अधुरा बनकर रुका हुआ है। जिसके कारण मार्ग का धूल महाविद्यालय को प्रदूषित कर रहा है। छात्र-छात्राओं ने एसडीएम का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि मार्ग में आए दिन ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटना जैसी घटनाएं होती रहती है। यदि इस गंभीर समस्या को 4 दिन के भीतर समाधान नहीं निकाला जाता, तो विद्यार्थी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
आपको बता दें कि इसी मार्ग पर कन्या हाई स्कूल, तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, महाविद्यालय, हास्पिटल आदि है जिसमे प्रतिदिन नगरवासियों सहित आसपास के ग्रामवासियों का आना जाना लगा रहता है । रायपुर से राजिम और गरियाबंद का यह प्रमुख मार्ग होने के चलते इसमे हर समय लोगों की आवा जाही बनी रहती है ।
सड़कों की स्थिति है खराब
इस मार्ग के अलावा नवापारा से लगे विभिन्न मार्गों की सड़कों की भी स्थित खराब हो चुकी है। ठेकेदार से लेकर अधिकारियो का इस ओर ध्यान नहीं है । गुणवक्ताहीन सड़क वाहनों का लोड नहीं उठा पा रही और जल्द ही खराब हो जाती है। अभनपुर से पाण्डुका तक बनाया जा रहा फोर लेन निर्माण भी गुणवक्ताहीन तरीके से किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस निर्माण कार्य की अवधि लगभग समाप्त हो चुकी है, लेकिन कार्य 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है।
आए दिन होती है दुर्घटनाएं
सड़क की हालत खराब होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से आवाजाही के दौरान बाइक चालक, साइकिल सहित पैदल चलते राहगीर गिर रहे हैं। सड़क लोगों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। सड़क में गड्ढों के कारण वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। धूल के गुबार बीमारियों का कारण बन रहे हैं।