फ़िंगेश्वर के लोहरसी स्कूल मे छात्रों ने जड़ा ताला, शिक्षको की लापरवाही पर DEO ने स्कूल पहुँच लगाई फटकार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के ग्राम लोहरसी मे छात्रों ने शिक्षकों की कमी के चलते स्कूल गेट में ताला जड़ दिया। गेट में ताला जड़कर छात्रों के साथ साथ उनके पालक और ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। पूरा मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के लोहरसी हाई स्कूल का है।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल मे संस्कृत, रसायन, विज्ञान, अंग्रेजी, जैसे विषय के शिक्षक की कमी से छात्र जूझ रहे है । शिक्षको की कमी से इन बच्चों की पढ़ाई लगातार बाधित हो रही है। संबंधित विषय को दूसरे विषय के शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य करवाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । अन्तः आज छात्रों का धैर्य आज जवाब दे गया और छात्रों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला बंद कर दिया। बच्चों के समर्थन में ग्रामीण व पालक जन भी शामिल हुए ।

DEO पहुंचे स्कूल, लगाई फटकार

छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे । उन्होंने छात्रों और पालकों को समझाने की कोशिश की । शिक्षा अधिकारी द्वारा दिक्कतों को लेकर शासन स्तर पर पत्र लिख कर उनकी मांगों को पहुँचाने की बात पर छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया । जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों द्वारा कल अध्यापन कार्य नहीं कराने की बात पर इस तरह की परिस्थिति निर्मित हुई थी । दोषी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा । शिक्षकों को समझाइस देकर समय पर स्कूल पहुंचने कहा गया है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

Related Articles

Back to top button