नवापारा पुलिस की चेकिंग अभियान: संदिग्ध वाहनों की हो रही जांच, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गोबरा नवापारा पुलिस ने थाना गेट के सामने सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाशी ली। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कई वाहनों की जांच करते हुए चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले, प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वाले, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी बैठाने वाले, मॉडिफाइड साइलेंसर, ओवर स्पीडिंग, मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सबसे जरूरी है। यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस ने लोगों को मालवाहक वाहनों में यात्रा न करने के लिए जागरूक भी किया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए वाहन चेकिंग अभियान भी बेहद जरूरी है। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे अभियान चलाए जाते हैं, ताकि असामाजिक तत्वों में भय बना रहे। पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया। कई बाइक सवार दूर से ही चेकिंग देखकर अपनी बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t