छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बड़ी वारदात 10 DRG जवान शहीद वाहन को बम से उड़ाया देखिए ये वीडियो

(छतीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- छत्तीसगढ़ मे नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है राज्य के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने रोड पर आईडी ब्लास्ट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया । जिसमें मौके पर ही 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विस्फोट के लिए लगभग 50 किलो विस्फोटक का उपयोग किया गया था ।
दंतेवाड़ा जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में रणपुर समेली के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया इस दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम भी फेंका और पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है । इस नक्सली हमले में प्रधान आरक्षक सहित गाड़ी का ड्राइवर भी शहीद हो गए हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे और कल बारिश होने की वजह से फंस गए जिन्हें आज डीआरजी की टीम प्राइवेट वाहन से लेने जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हुआ शहीद हुए सभी जवान डीआरजी से हैं।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा शहीदों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं नक्सलियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी हर संभव छत्तीसगढ़ को सहायता देने की बात कही है।
दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।
हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2023