पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक, पहले पिलाई शराब फिर की दोस्त की हत्या, आरोपी ने खुद ही थाने में लिखाई रिपोर्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में आरोपी युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पहले उसने उसे शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद थाने पहुंचकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। सबूत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 12 मार्च की सुबह जमांगा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त जितेंद्र सिंह के रूप में हुई। मृतक के साथी सुरेश ने चक्रधर नगर थाना पहुंचकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस को मौके पर जुटाए गए सबूतों के अनुसार सुरेश पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने सुरेश से पूछताछ शुरू की। शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करते रहा, जब पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ शुरू की तब आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पहले शराब पिलाई फिर हत्या
आरोपी सुरेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि जितेंद्र का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी रंजिश में उसने अपने साथी के साथ मिलकर जितेंद्र की हत्या करने का प्लान बनाया। 11 मार्च की रात आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर जामगांव रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। उसके बाद तीनों ने मिलकर शराब पी। बनाए प्लान अनुसार सुरेश और उसके साथी ने जितेंद्र पर हमला कर दिया। हाथ-मुक्कों से मारपीट के बाद आरोपियों ने नुकीले हथियार से उसके सिर और गले पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद सुरेश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही थाने जाकर लाश मिलने की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने इस मामले में सुरेश सिंह (42 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके साथी की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवती की हत्या के बाद शव जलाया, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, पहाड़ में मिला था अधजला शव