गरियाबंद जिले में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में दो लोगों ने मिलकर एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दो युवकों ने धान और पैसा चोरी का आरोप लगाते हुए युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक को इलाज के लिए बेहोश हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया, लेकिन परिजन आर्थिक तंगी के कारण वापस घर ले आए, इस बीच युवक की मौत हो गई। मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अमलीपदर क्षेत्र के सरनाबहाल गांव में मंगलवार को 38 साल के युवक लक्ष्मण यादव की मौत हो गई। इस मौत के बाद मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले बुद्धु राम ऊर्फ ईश्वर व असलाल पर पैसे चोरी को लेकर पीट-पीट कर अधमरा कर के घर में छोड़ने का आरोप लगाया। यह भी बताया कि देर रात घर लौटने के बाद लक्ष्मण की तबीयत बिगड़ी थी।
जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार को सुबह उसे अमलीपदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। रेफर के बाद घर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस दावे के बाद पुलिस बुद्धुराम और असलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतक के शव का पीएम कराया है। पुलिस के अनुसार शरीर में किसी भी तरह से चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति क्लीयर हो सकेगी। फिलहाल मामले में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd