राजिम कुंभ कल्प मेला में लगी मोगली और बघीरा की झांकी, बच्चे ले रहे भरपूर आनंद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ मेला में पहुंचने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के भरपूर साधन है। नए मेला मैदान में लगे मीना बाजार में विभिन्न प्रकार के झूले और मनोरंजन के कई साधन हैं। वहीं नदी में श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर के पास मनोरंजन के लिए दो झांकी लगी हुई है। जिसमें एक जगत मोहिनी और कौरव नगर तथा दूसरा मोगली द जंगल बुक बनाया गया है।

जगत मोहिनी झांकी के संचालक संतोष तिवारी ने बताया कि विगत 15 वर्षों से झांकी लगा रहे हैं। दूसरे झांकी के संचालक प्रकाश वैष्णव द्वारा पहली बार झांकी लगाया गया है। मोगली द जंगल बुक में मोगली और बघीरा की कथा पर आधारित प्रदर्शनी बच्चों के बीच मेले का मुख्य आकर्षण बना हुआ है। प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर मोगली और बघिरा की चलित झांकी बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

प्रदर्शनी के संचालक ने बताया कि टीवी में आने वाले कार्यक्रम मोगली को देखकर हमने खास बच्चों के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है। यहां आने वाले बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े लोग भी प्रदर्शनी का आनंद उठा रहे हैं।

प्रदर्शनी में बच्चों के अलावा बड़ों की भी काफी भीड़ देखी गई, जो मोगली और बघिरा की जीवन पर आधारित इस चलित झांकी का जीवंत प्रस्तुति देखकर रोमांचित हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवीन मेला मैदान में बनी पंचकोशी यात्रा की झांकी, श्रद्धालुओं को कर रही आकर्षित, जानिए क्यों करते है ये यात्रा क्या है इसका महत्व

Related Articles

Back to top button