कुरूद ब्रेकिंगः टैंकर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, मामा-भांजी की मौत, मां-बेटा घायल, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में दीदी और भांजे की हालत गंभीर है। हादसे से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।
Read More News : तेंदुए खाल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की तलाश में थे आरोपी
मामा-भांजी की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार नवापारा-कुरूद मार्ग में ग्राम कुहकुहा के पास बुधवार को दोपहर 12.30 बजे के आसपास पेट्रोल टैंकर और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। बाइक क्रमांक सीजी 04 एमए 3894 से लक्ष्मी नारायण लोधी (38) आरंग भोथली से कुरूद लौट रहे थे। बाइक में उसकी 33 साल की बहन पुष्पा लोधी, भांजी दामिनी लोधी (12) और भांजा कमलेश लोधी (10) सवार थे। चारों एक ही बाइक से लौट रहे थे। कुहकुहा के पास सामने आ रहे पेट्रोल टैंकर क्रमांक सीजी 07 बीई 0412 से बाइक की भिड़ंत आमने-सामने हुई, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
Read More News : हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा फार्म भरने की तिथियां घोषित
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट
इस घटना में बाइक चालक लक्ष्मीनारायण और उसकी भांजी दामिनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पा और कमलेश को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल कुरूद लाकर भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रायपुर रेफर कर दिया है। हादसे से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सड़क के ऊपर लकड़ी रखकर विरोध जताया। सूचना पर आनन-फानन में कुरूद टीआई दीपा केंवट सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे। भीड़ को शांत कराने की कोशिश हुई। कुछ देर बाद एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग रखी। आश्वासन के पास भीड़ सड़क से ग्रामीण हटे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
देखिए वीडियो…
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: यात्री बस ने साइकिल सवार महिला को कुचला, मौके पर मौत, देखिए वीडियो