नदी में नाव पलटी: एक ही परिवार के चार बह गए, 18 घंटे बाद मिला मां-दुधमुंहे बेटे का शव, पिता और बच्ची की तलाश जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नदी नाव पलटने से एक ही परिवार के चार लोग तेज बहाव में बह गए। हादसे के करीब 18 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने नदी से मां और उसके दुधमुंहे बेटे का शव बरामद किया। मां के शव के साथ बच्चा तौलिये से बंधा मिला। वहीं पिता और एक बच्ची की तलाश अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि परिवार साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। घटना बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।
घटना 21 जनवरी की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जब इंद्रावती नदी के पार स्थित बोड़गा गांव के रहने वाले ग्रामीण साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। नाव में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें एक महिला को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि पति-पत्नी और उनके दो बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन को अवगत कराया गया। हालांकि शाम ढल जाने के कारण उसी रात रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो सका।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर
गुरुवार सुबह नगर सेना की टीम मोटरबोट के साथ मौके पर पहुंची, हालांकि रास्ते में वाहन खराब होने से अभियान शुरू होने में देरी हुई। घटना की सूचना पर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी भी उसपरी झिल्ली घाट पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान तेज करने के निर्देश दिए। विधायक ने इसे बेहद दुखद घटना बताते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
एसडीएम विकास सर्वे और भैरमगढ़ टीआई नाग के अलावा राजस्व, स्वास्थ्य विभाग और नगर सेना की टीमें मौके पर डटे हुए हैं। भैरमगढ़ बीएमओ डॉ. रमेश तिग्गा ने बताया कि पति-पत्नी और उनके दो बच्चे लापता थे, जिनमें से मां और दुधमुंहे बेटे का शव बरामद कर लिया गया है। एक महिला जो नाव हादसे में बच गई थी, उसे ग्रामीणों ने सुरक्षित गांव पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि बोड़गा गांव नदी से करीब 6-7 किलोमीटर दूर स्थित है और उसपरी घाट से बाजार आना-जाना ग्रामीणों की मजबूरी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, 26 घंटे बाद शव बरामद











