बंद कमरे में मिले पति-पत्नी के शव, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बंद कमरे में दंपति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पति का शव औंधे मुंह पेट के बल पड़ा था, जबकि महिला बिस्तर पर मृत पाई गई। शव पुराने होने के कारण बदबू आने लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड शिक्षक गोपाल लाल नगायच (76) अपनी पत्नी सरस्वती नगायच (70) के साथ चक्रधर नगर चौक में रहते थे। उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। बेटा उमाकांत नगायच आईटीसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और बाहर रहता है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। सोमवार की सुबह जब घर से दुर्गंध आने लगी तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर देखा तो दंपत्ति मृत पड़े थे। मृतकों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल एक्सपर्ट को भी बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने जरूरी सैंपल लिए। पुलिस को आशंका है कि दोनों की स्वाभाविक मौत हुई है। सूचना मिलने पर एसपी दिव्यांग पटेल भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में उन्होंने हत्या की आशंका से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
सरकारी क्वार्टर में मिले पति-पत्नी और दो बच्चों के शव, इस बात की आशंका, पुलिस ने कही ये बात