छुरा ब्रेकिंग: खेत में सड़ी गली अवस्था में मिला ग्रामीण का शव, 5 दिन से था लापता, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने शुरू की जांच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– छुरा इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में खेत में पड़ा मिला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है। मामला गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का है।
सड़ी-गली अवस्था में मिला शव
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के झरगांव के खपरा पारा में जगत गिरधारी कुमार के खेत में ग्रामीणों ने सड़ी-गली अवस्था में एक शव पड़ा देखा। मृतक की पहचान गंगाधर ध्रुव (45 वर्ष) के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि गंगाधर बुधवार शाम को बाजार से घर लौटा था। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया।
5 दिनों बाद मिला शव
बताया जा रहा है कि मृतक इससे पहले भी अचानक लापता हो गया था। हालांकि, बाद में वह वापस आ गया था। इस वजह से परिवार को इस बार भी ज्यादा चिंता नहीं हुए। लेकिन जब 5 दिन तक उसका पता नहीं चला, तो परिवार ने 5 दिन देरी से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवार और पुलिस गंगाधर की तलाश करते रहे। इसी बीच, खेत में उसका शव मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
जांच में जुटी पुलिस
शव की हालत बेहद खराब थी। शव सड़ी-गली अवस्था में था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत 3-4 दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महासमुंद से फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं।
पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा
मामले में पुलिस का कहना है कि गंगाधर की मौत प्राकृतिक परिस्थितियों में हुई है या इसके पीछे कोई साजिश है। यह जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चलेगी। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t