पंखे पर लटके मिली युवक की लाश, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- किराए के मकान में युवक की फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का रहने वाला युवक प्रसनजीत सरकार (25) बालको क्षेत्र के रूमगरा बस्ती में एक सप्ताह पहले ही किराए से रहने आया था। बताया जा रहा है कि प्रसनजीत राज मिस्त्री का काम करता था। रविवार की शाम काफी समय बीत जाने के बाद भी जब युवक का कमरा बंद मिला तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो युवक की शव फंदे से लटक रहा था।

लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक के साथ एक युवती भी आई हुई थी। दोनों साथ रहते थे, लेकिन घटना के बाद युवती का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। घटना के जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जेब में मिला सुसाइड नोट, आत्महत्या के लिए खुद को बताया जिम्मेदार

Related Articles

Back to top button