नर्सरी में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नर्सरी में एक युवक का शव फंदे से लटके मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। घटना सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को लखनपुर क्षेत्र के केवरा नर्सरी में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अंबिकापुर के बढियाचुआ निवासी अमन महिलाग (20 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक गुरुवार को अपने ससुराल ग्राम अमदला आया था। शनिवार को उसकी पत्नी ने अचानक उसके लापता होने की सूचना दी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच उसका शव केवरा नर्सरी के सागौन के पेड़ पर फंदे से लटका मिला।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी खड़ी मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि युवक की मौत संदिग्ध है और यह आत्महत्या नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या हो सकती है। उन्होंने पुलिस से गहन जांच की मांग की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

जंगल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button