शादी से दो दिन पहले दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम, डोली की जगह उठी अर्थी, सदमे में परिवार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, शादी से दो दिन पहले युवती ने आत्महत्या कर ली। दुल्हन का शव लॉज के बाथरूम में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बलिया निवासी पूजा साहनी की भिलाई में शादी होने वाली थी। इसके लिए पूजा और उसका परिवार दो दिन पहले ही बलिया से भिलाई आया था। पूरा परिवार पावर हाउस के पास स्थित आधुनिक लॉज में ठहरा हुआ है। परिजनों में खुशी का माहौल था। परिजन और रिश्तेदार शादी की रस्मों की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच अचानक डोली उठने से पहले पूजा साहनी ने आत्महत्या कर ली। पूजा का शव लॉज के बाथरूम में फंदे से लटकी मिली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही है। घटना के बाद मृतका के घर में मातम पसरा है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
सगाई से एक दिन पहले युवती ने की सुसाइड, 9 मई को होनी थी शादी, सदमे में परिजन