भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से टकराई, 4 दोस्तों की जिंदा जलने से मौत, 2 घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। 4 युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, 6 युवक स्विफ्ट डिजायर कार क्र सीजी 04 पीजे 7460 में सवार होकर मूरवैंड से कांकेर आ रहे थे। आतुर गांव के पास पुल निर्माण के चलते रास्ता डायवर्ट किया गया था, जहां तेज रफ्तार होने के कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पुल की रेलिंग से टकरा गई। पुल से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। 2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल आए। 4 युवक कार में ही फंस गए।
4 युवकों की जिंदा जलने से मौत
घटना की सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार में फंसे 4 युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। शुरुआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और निर्माणाधीन पुल का अधूरे सुरक्षा इंतजाम बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
मृतकों और घायलों के नाम
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। हादसे में मृतकों की पहचान कांकेर निवासी युवराज सोरी (24 वर्ष), केशकाल निवासी हेमंत सोरी (20 वर्ष), कोंडागांव निवासी सूरज उइके (19 वर्ष), दीपक मरावी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रीतम नेताम (21 वर्ष) और पृथ्वीराज सलाम (19 वर्ष) घायल हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
भीषण सड़क हादसा: तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर