तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जशपुर जिला मुख्यालय के पास बालाछापर रोड पर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कपड़ा व्यवसायी कनक चिंडालिया के छोटे बेटे चेतन जैन शनिवार को अपने तीन दोस्तों प्रांजल दास, प्रिंस ठाकुर और हिमांशु डनसेना के साथ कार से नागेरा पाथर आरा स्थित एक गिट्टी खदान किसी काम से गए थे। वापस लौटते समय, कार अनियंत्रित होकर बालाछापर स्थित कोरवा छात्रावास के सामने सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने चालक चेतन जैन को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन युवकों को इलाज के लिए रांची भेज दिया गया। घटना के बाद, एम्बुलेंस में डीजल की कमी के कारण घायलों को जिला अस्पताल में घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। हादसे में एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t