सज गया भेण्डरी मे हिंगलाज माता का दरबार, पहले ही दिन रही भक्तों की भीड़, CCTV कैमरे से रखी जा रही नजर,देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर के समीपस्थ ग्राम भेण्डरी में मैहर दुर्गा उत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 51 शक्तिपीठ में से एक माता हिंगलाज देवी का प्रतिकात्मक रूप में भव्य झांकी का निर्माण किया गया है। इस झांकी मे गुफा , पहाड़ और पुल का स्वरूप देते हुए लगभग 1 किमी मे इसका निर्माण किया गया है ।
नवरात्रि के पहले दिन माँ दुर्गा की 15 फिट ऊंची प्रतिमा एवं अखंड ज्योत की स्थापना शुभ मुहूर्त मे विधि विधान से किया गया । साथ ही झांकी के विभिन्न स्थानों मे भी मूर्ति की स्थापना की गई । 9 दिनों तक माता के भक्त विभिन्न स्थानों से पहुँच कर दर्शन लाभ लेंगे ।
सजा माता का दरबार
भेण्डरी बाजार चौक में बनाया गया हिंगलाज देवी झांकी का निर्माण समिति द्वारा लगभग 1 किमी मे किया गया है । जिसमें गुफा व विभिन्न जगहों को अन्य दर्शनीय स्थलों जैसे भूतेश्वरनाथ महादेव, मैहर की शारदा माता, शिव गुफा, जगन्नाथ मंदिर आदि के स्वरूप मे निर्माण किया गया है।गुफा के अंदर आकर्षक लाइटिंग और थीम साउंड लगाया गया है । बीच मे पहाड़ों पर झरने का दृश्य बनाया गया है । समिति के अध्यक्ष प्रहलाद ध्रुव, निर्देशक गैदलाल साहू, संरक्षक प्रीत राम देवांगन सरपंच सहित समिति एवं ग्रामवाशी सभी लोग सहयोग में जुट हुए है।
मेले सा माहौल
पहले दिन से ही यहाँ भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शन के लिए पहुंच रही है। झांकी स्थल मे आकाश झूला , ड्रैगन झूला , ब्रेक डाँस झूला बच्चों को आकर्षित कर रही है । आसपास एवं रोड पर कई दुकाने सज चुकी है। जिससे माहौल मेले सा हो गया है ।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी कैमरो से रहेगी नजर
हिंगलाज माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्त आसानी से दर्शन कर पाएंगे जिसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए सभी मुख्य जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की मांग की गई है। शराबियों, गुण्डे, बदमाशों से बचने के लिए पुलिस जवान के अलावा विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। पूरे परिसर में कैमरे लगाए गए हैं, वहीं कुछ स्थानों पर हिडन कैमरे की भी व्यवस्था की गई है। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को लेकर सवाल उठते रहते हैं, इस लिहाज से यह व्यवस्था की गई है।
आकर्षक लाइट से रोशन हो रहा माता का पंडाल
बाजार चौक में बने भव्य दुर्गा पंडाल एवं झांकी में आकर्षक लाइटे लगाई गई हैं। जिससे माता की प्रतिमा के साथ पूरे पंडाल और क्षेत्र की सुंदरता लोगों को आकर्षित कर रही है । आकर्षक लाइटो के रंग-बिरंगी कलर से सुंदरता बढ़ गई है। भेण्डरी सहित आसपास गांवों के लोगों में झांकी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
देखिए ये वीडियो :-