कब्र खोदकर निकाली युवक की लाश: सुलझेगी गुत्थी, खुलेगा मौत का राज, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- युवक की लाश को दफनाने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदकर लाश निकाली गई। बताया जा रहा है कि शव को लावरिस समझकर पुलिस ने दफनाया था, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने इसकी पहचान की। इसके बाद परिजनों को शव को सौंपा गया। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को जुरगांव के गोबरी नदी के पास एक अज्ञात लाश मिली थी। पुलिस के द्वारा शव की पहचान कराने की बहुत कोशिश की गई लेकिन शव की पहचान नहीं की जा सकी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे दफना दिया था। अब दो महीने से ज्यादा का वक्त पूरा होने के बाद, सोशल मीडिया में वायरल फोटो की पहचान करते हुए एक परिवार कोतवाली थाने पहुंचा और खुद को मृतक का सगा भाई बताया है।

मृतक के भाई ने की पहचान

मृतक के भाई ने बताया कि शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसी बीच उन्होंने देखकर अपने भाई की लाश की पहचान नेवरा निवासी सोमनाथ राजवाड़े उम्र 36 वर्ष के रूप में की। साथ ही पुलिस को जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस और एसडीएम से आवेदन किया कि वह अपने भाई का रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करना चाहते हैं, जिसके बाद तहसीलदार प्रियंका रानी गुप्ता की मौजूदगी में लाश निकाली गई और परिजनों को सौंपा गया।

जांच में जुटी पुलिस

मृतक के भाई ने कहा कि सोमनाथ राजवाड़े शादी होने के बाद से ससुराल जुरगांव में रहता था। जहां लाश मिली वहीं पास में ससुराल है, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की। युवक क्या करने नदी गया था और कैसे उसकी जान गई यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

कब्र खोदकर निकाली 3 दिन से दफनाई लाश, गांव वालों को धोखे में रख कर दिया था अंतिम संस्कार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button