निजी क्लिनिक के डॉक्टर ने युवती से किया दुष्कर्म: मासिक धर्म की बीमारी बताकर डॉक्टर बोला – सफाई करनी होगी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- निजी क्लिनिक के डॉक्टर ने एक युवती से दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मासिक धर्म की बीमारी बताकर चेकअप के लिए युवती को बुलाया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बस्तर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।
मासिक धर्म को बताया बीमारी का कारण
जानकारी के अनुसार कोड़ेनार के डिलिमिली में डॉक्टर श्रीनिवास राव (50) का निजी क्लिनिक है। 4 दिसंबर को बस्तर क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती क्लीनिक पहुंची थी। उसने डॉक्टर को बताया कि, उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती है। डॉक्टर जांच कर मासिक धर्म के संबंध में पूछताछ करने लगा। युवती ने उसे बताया कि मासिक धर्म अनियमित रहता है। इसके बाद डॉक्टर ने बीमारी का यही कारण बताते हुए ठीक करने का भरोसा दिलाया। डॉक्टर ने कहा कि सफाई करनी होगी।
सफाई के नाम पर किया दुष्कर्म
इसके बाद चार-पांच दिनों बाद युवती और उसके रिश्तेदार क्लिनिक पहुंचे तो यहां डॉक्टर ने सफाई के नाम पर युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती क्लिनिक से घर आ गई और किसी को कुछ नहीं बताया। दुष्कर्म की वारदात से युवती काफी डर गई थी। तीन दिन बाद फिर डॉक्टर का फोन आया और उसने जांच के लिए युवती को बुलाया, लेकिन युवती नहीं पहुंची।
डॉक्टर के हरकत से परेशान युवती ने परिजनों को मामला की जानकारी दी। जिसके बाद थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर श्रीनिवास राव को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद डॉक्टर की डिग्री को लेकर भी सवाल है और उसे झोलाछाप बता रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e