तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश करने का झांसा, किसान से ठगे 52 लाख, तांत्रिक ने घर-परिवार और जान का खतरा बताकर धमकाया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने किसान से 52 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली। इसके बाद भी पैसों की मांग करने लगा। किसान ने जब और रुपए देने से मना किया, तो ठग ने घर-परिवार को बर्बाद करने और जान का खतरा बताकर धमकाने लगा। मामला धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मगरलोड परसवानी गांव के रहने वाले किसान लेखराम चंद्राकर को धरमपाल गुप्ता और रेखा राजपूत ने बताया कि मथुरा निवासी मोहन शर्मा तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों के दुख तकलीफ दूर करते हैं और पैसों की बारिश करवाते हैं। उनके झांसे में आकर लेखराम ने 52 लाख 49 हजार 425 रुपए ट्रांसफर कर दिया।
तीन खातों में 52 लाख रुपए कराए ट्रांसफर
पीड़ित किसान ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को तंत्र-मंत्र का फोटो, वीडियो, पैसों की गड्डी की फोटो, तंत्र-मंत्र क्रियाओं की तस्वीर वाट्सअप में भेजी थी। किसान ने बताया कि उसे घरेलू परेशानी थी। बाबा ने घर में रुपयों की बारिश और सुख शान्ति की बात कही थी। इस कारण आरोपियों के झांसे में आ गया। इसके बाद 18 अक्टूबर 2021 से 25 दिसंबर 2023 तक अलग-अलग खातों में 52 लाख 49 हजार 425 रुपए खाते में ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दिए।
रुपए जमा करने के बाद आरोपियों ने घर आकर तंत्र-मंत्र क्रिया करने की बात कही, लेकिन घर नहीं आया और लगातार किसान को फोन कर पैसो की मांग करने लगा। पैसा नहीं भेजने पर घर परिवार में नुकसान होने और जान को खतरा बताकर डराने धमकाने लगा। जिसके बाद लेखराम थाने पहुंचकर मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस आरोपीयों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
आसमान से कराई पैसों की बारिश, सेल्स ऑफिसर के साथ आधी रात श्मशान पहुंचा तांत्रिक, देखते ही उड़े होश