फेसबुक पर तहसीलदार बनकर दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग का खेल… आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक महिला के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर खुद को तहसीलदार बताकर महिला से दोस्ती की और विश्वास हासिल करने के बाद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से आरोपी आशुतोष उपाध्याय ने फेसबुक पर खुद को तहसीलदार बताकर दोस्ती की। सरकारी अधिकारी की पहचान देखकर महिला ने आरोपी की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी। शुरुआत में सामान्य बातचीत के बाद आरोपी ने निजी व अशोभनीय विषयों पर बात करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब महिला ने बातचीत बंद कर दी तो उसने लगातार कॉल और अश्लील संदेश भेजकर परेशान करना शुरू कर दिया।
महिला की तस्वीरें वायरल कर दी
आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने कई फर्जी फेसबुक आईडी बनाईं और उन पर महिला की तस्वीरें व मोबाइल नंबर वायरल कर दिया, जिससे महिला को सामाजिक बदनामी और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने साइबर तकनीक की मदद से आरोपी को ट्रैक कर हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की मंशा महिला को ब्लैकमेल कर निजी लाभ उठाने और संबंध बनाने की थी। फिलहाल, सरकंडा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











